वाराणसी मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा:
प्रमुख स्टेशनों पर जागरूकता चौपाल का आयोजन
♦️ भारत टाइम्स ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर 2 से 15 अक्टूबर 2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज, 15 अक्टूबर 2024 को मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल चौपाल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य यात्रियों को प्लास्टिक के विभिन्न ग्रेडों और पर्यावरण पर उनके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना था।
वाराणसी मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी, देवरिया सदर, भटनी, आजमगढ़, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग, मऊ, सीवान और छपरा रेलवे स्टेशनों पर यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान सफाई मित्रों के साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों ने सफाई कार्य के मानकों और सुरक्षित सफाई प्रक्रिया पर चर्चा की। इसके साथ ही यात्रियों के लिए प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किए गए। सेमिनार में बताया गया कि प्लास्टिक के विभिन्न ग्रेड किस तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इसके कम उपयोग के महत्व पर जोर दिया गया।
रेल चौपाल के माध्यम से यात्री जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया, ताकि वे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका को समझ सकें। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत इस तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं, ताकि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत यह पहल वाराणसी मंडल के रेल यात्रियों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी का बोध कराकर उन्हें प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से की जा रही है।