टॉप न्यूज़देश

सिविक एक्शन’’ कार्यक्रम का ग्राम बासिंग में किया गया आयोजन

सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस एवं बीएसएफ135वीं वाहिनी की नई पहल।

सिविक एक्शन’’ कार्यक्रम का ग्राम बासिंग में किया गया आयोजन।

नारायणपुर छत्तीसगढ़

(गोलू मरकाम )

जरूरतमद ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री गैदी, बेलचा , हसिया, फावड़ा, ड्रम, सोलर प्लेट, ट्राय सायकल एवं खेती कार्य संबंधी सामग्री किया गया वितरण।

महिला मंडली को वितरण किया गया आटा चक्की एवं धान कुटाई का मशीन।

स्कूली बच्चों को सायकल, बैग, कापी, कम्पास बाक्स, पेन, खेल सामग्री आदि सामग्री किया गया वितरण ।

जिला पुलिस बल एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी का संयुक्त रूप से विशेष योगदान।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ क्षेत्र में समय-समय पर सामुदायिक पुलिसिंग की अन्तर्गत सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाकर सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में दिनांक 25.10.2024 को ग्राम बासिंग में बीएसएफ 135वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधान में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें ग्राम बासिंग, रानिबेड़ा, ढूढाखार, हरीमरका, कुंदला व आसपास के ग्रामीण तथा ग्राम बासिंग व कुंदला के स्कूली बच्चे सहित कुल 250 से अधिक ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित आये।

कार्यक्रम में बीएसएफ 135वीं वाहिनी एवं थाना कुरूषनार एवं कैम्प बासींग पुलिस के द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री जैसे गैदी, बेलचा, हसिया, फावड़ा, नाई सामग्री, ड्रम, सोलर प्लेट, ट्राय सायकल एवं खेती कार्य हेतु स्पेयर सहित अन्य सामाग्री वितरण किया गया। क्षेत्र के महिला मंडली को आटा चक्की एवं धान कुटाई मशीन प्रदाय किया गया एवं स्कूली बच्चों को सायकल, बैग, कापी, कम्पास बाक्स, पेन, खेल सामग्री आदि वितरण किया गया।

उक्त आयोजित ‘‘सिविक एक्शन’’ कार्यक्रम में बीएसएफ 135वीं वाहिनी से कंपनी कमान्डर श्री शिखवात, थाना प्रभारी कुरूषनार से श्री जनक साहू सहित बीएसएफ 135वीं एवं जिला पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!