दशहरा मैदान में इस बार ओर अधिक भव्यता नज़र आ रही है डांडिया रास अपने पुरे सबाब पर
*रात्रि 9:00 बजे होती है मां की आरती*
रहीम शेरानी झाबुआ
मेघनगर दशहरा मैदान का गरबा पंडाल इस बार कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहा है
मां की भक्ति में लीन श्रद्धालु माँ की आराधना देर रात्रि तक कर रहे
*बडी संख्या में लोग दशहरा मैदान पर आयोजित गरबो को देखने पहुँच रहें हैं
*मेघनगर आयोजन समिति वंदे मातरम ग्रुप ने दशहरा मैदान पर भव्य माता जी का दरबार सजाया है दूधिया रोशनी से पूरा गरबा पंडाल जगमगा रहा है*
*इस बार अलग अंदाज में तैयारियाँ की गई है*
गुजरात अहमदाबाद के कलाकार गरबो की शानदार प्रस्तुतियाँ दे रहे हैं पारंपरिक गरबो के गायन से गरबा पंडाल भक्तिमय और आस्था से सजा हुआ दिखाई देता है l
रात्रि 9:00 बजे महाआरती के बाद गरबो की पांरपरिक एवं फेशने बल पोषाक के साथ गरबो के माध्यम से माँ की आराधना कर आकर्षक प्रस्तुतियां डांडिया नृत्य हो रहा है वंदे मातरम ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य केलाश पडियार, हितेश पडियार, दिनेश पाडियार, पूर्व सरपंच नटवर बामनिया, आदी सदस्यों ने दशहरा मैदान पर हो रहे भव्य आयोजन में पहुंच कर मां की भक्ति एवं आराधना करने की अपील की हैँ !
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रियेश पडियार द्वारा दी गई