संस्कारवान पीढ़ी तैयार करना हम सबका दायित्व: जगदीश डाड
देवगढ़ जय महेश्वरी सेवा संस्थान की ओर से जूते मोज़े किये वितरण
देवगढ़। विद्याधर वैष्णव
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीरण व राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोड़ा तलाई के बालकों को जूते व मोजे सोमवार को वितरित किए गए।विद्यालय के उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह कच्छावा ने बताया की जय महेश्वरी सेवा संस्थान की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीरण के कक्षा एक से आठ तक के समस्त बच्चों को जूते व मोजे पहनाए गए।इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोड़ा तलाई के बालक, बालिकाओं को भी जूते पहनाए गए संस्थान के एडवोकेट जगदीश डाड ने बताया कि शिक्षा के प्रचार प्रचार में हर संभव सहायता करना संस्थान का उद्देश्य है हमें संस्कारवान पीढ़ी तैयार करना है इस हेतु हम सबको मिलकर कार्य करना होगा और यही संस्थान का उद्देश्य है हमें पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण बीज संरक्षण पर कार्य करना होगा विद्यालय परिवार और गांव को प्लास्टिक मुक्त करना होगा ।संस्थान के वरिष्ठ सदस्य रमेश कोठारी ने बताया कि संस्कारवान शिक्षा आज की महती आवश्यकता है अतः विद्यालय में संस्कार युक्त शिक्षा पर जोर देना चाहिए ।विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया और महेश्वरी सेवा संस्थान का आभार प्रकट किया कि आपने बहुत ही उत्कृष्ट सेवा कार्य किया है आप सभी के सेवाभावों के बदौलत ही बालक बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होंगे। इस अवसर पर संस्थान के कैलाश लड्डा ,रमेश कोठारी, जगदीश डाड,अशोक डाड, सचिव सतीश सोनी, द्वारिका महेश्वरी, व विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य मदरिया अमर सिंह कच्छावा ,मीठालाल ,ज्ञानू शर्मा, हरीश टेलर, रजनी बाला, जगदीश कुमार, सीमा गुर्जर, सुरेश कुमार ,बनवारी लाल मीणा, रामकन्या बारेठ, प्रदीप सिंह परिहार, वंदना परिहार मोहनलाल, नारायण सिंह व छात्रा संतोष कुमारी ,ममता कुमारी, निशा कुमारी ,आशा कुमारी , उदी कुमारी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।