माँ सारदा फुटबॉल अकादमी और गर्ल्स फुटबॉल क्लब डोंडी का मैच 2-2 पर ड्रा रही
नारायणपुर छत्तीसगढ़
(गोलू मरकाम )
रविवार दिनांक 19 जनवरी को रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में खेले गए माँ सारदा फुटबॉल अकादमी और गर्ल्स फुटबॉल क्लब डोंडी का मैच ड्रा रही। प्रथम हाफ में दोनों ओर से एक एक गोल कर हाफ टाइम तक 1-1 था।
14वे मिनट में डोंडी टीम के ओर से प्रिया जायसवाल ने पहला गोल किया और फिर माँ सारदा फुटबॉल टीम के कप्तान अमृता पोडियाम ने 26वे मिनट में गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में 76वे मिनट में माँ सारदा टीम से अमृता बघेल ने गोल कर 2 – 1 की बढ़त दिलायी। मैच के 82वे मिनट पर डोंडी टीम के दिव्या भारद्वाज ने एक गोल कर फिर स्कोर बराबरी पर ला दिया। मैच बहुत शानदार रहा।