टॉप न्यूज़देशराजस्थान

कृष्णां कंवर का राजस्थान बास्केटबॉल टीम में हुआ चयन

कृष्णां कंवर का राजस्थान बास्केटबॉल टीम में हुआ चयन …

खैरवा की बेटी तमिलनाडु में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी….

मारवाड़ जंक्शन (अजय सिंह तोमर): जिले के खैरवा गांव से पहली बार किसी छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से गांव और विधालय में खुशी का माहौल है।

चयनित कृष्णा कंवर पुत्री भगवत सिंह राणावत का 17 वर्ष बास्केटबॉल राजस्थान टीम में चयन हुआ है।

बास्केटबॉल के राजस्थान कि टीम में इस साल अंतिम 12 कि लिस्ट में पाली जिले से भी यह एकमात्र खिलाड़ी निकलीं है जो राजस्थान की टीम में शामिल हुई है। अब वो पाली जिले साथ अपने गांव का नाम भी रोशन करेंगी।

खैरवा गांव से पहली बार किसी का राष्ट्रीय स्तर चयन होने से गांव व विधालय में दोहरी खुशी का माहौल है।

शारीरिक शिक्षक मोहम्मद जाहिद ने बताया कि कृष्णा कंवर पिछले कई सालों से कड़ी मेहनत करके आज वो अपने लक्ष्य तक पहुंची है।

उसने पिछली बार भी अंतिम 20 कि लिस्ट में चयन हुआ था, मगर अंतिम 12 में नहीं हो सका था।

लेकिन इस बार उसने साबित कर दिखाया कि वो एक उत्कृष्ट खिलाड़ी है ओर इसकी मेहनत ने ही इस मुकाम तक पहुंचने में उसके कोच सोहन खींची व महिपाल सिंह की मेहनत है। कोच सोहन खींची ने जानकारी देते हुए कहा कि कृष्णा कंवर 17 वर्ष बास्केटबॉल प्रतियोगिता राजस्थान टीम से अब वो तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय विधालय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के साथ भाग लेंगी।

इस मौके पर विधालय प्रार्चाय विजय शर्मा, शारीरिक शिक्षक मोहम्मद जाहिद, दिनेश जोशी, सरपंच संतोष कंवर भरतसिंह राणावत, अभिमन्यु सिंह भाटी, वजीर खान, कोच सोहन खींची व महिपाल सिंह सहित सभी ग्रामवासियों व विधालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!