*महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर से मेघनगर जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुणीया ने मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया*
*रहीम शेरानी झाबुआ* पंचायत से पार्लियामेंट कार्यक्रम में 22 राज्यों केन्द्र शासित प्रदेशों की पंचायती राज संस्थाओं से अनुसूचित जनजाति की 502 महिला प्रतिनिधि शामिल हुई जिसमें झाबुआ जिले के मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुणीया ने भी शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित किए गये एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को सवैधानिक प्रावधानों संसदीय प्रक्रियाओं ओर शासन व्यवस्था की गहन जानकारी प्रदान की गई ओम बिरला के नेतृत्व में सभी प्रतिनिधियों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकार एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।
लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया ।
लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज की गहन जानकारी प्राप्त हो इस लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुणीया ने महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर से दिल्ली में मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई देकर अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया ।