टॉप न्यूज़देशराजस्थान

सोजत सकल जैन संघ का निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न

सोजत सकल जैन संघ का निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न

मेहता अध्यक्ष एवं सिंघवी महामंत्री निर्वाचित 

सोजत सिटी

सोजत सकल जैन संघ की आम सभा स्वाध्याय भवन सोजत सिटी में आयोजित हुई जिसमें निर्वाचन अधिकारी पुष्पतराज मुणोत को नियुक्त करके चुनाव संपन्न करवाएं जिसमें सभी जिम्मेदारियों पर सर्वसम्मति से निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें महेन्द्र कुमार मेहता अध्यक्ष, भंवरलाल भंडारी, जवरीलाल छाजेड़ उपाध्यक्ष, हेमन्त कुमार सिंघवी महामंत्री सोहनलाल कोरीमुथा, अंकुर बलाई मंत्री गजेंद्र कुमार मेहता कोषाध्यक्ष दिलीप श्रीश्रीमाल संगठन मंत्री तथा रघुनाथ मल बांठिया, सुरेश कुमार सुराणा, उत्तमचंद बलाई, रामलाल श्रीश्रीमाल, नरपत राज मुणोत, सुरेश चंद्र पोरवाल, अशोक कुमार खारीवाल सदस्य निर्वाचित किए गए।

सभा में सर्वसम्मति से मार्गदर्शक पुष्पतराज मुणोत को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। मुणोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सकल जैन संघ द्वारा किए गए कार्य एवं नवाचार इसकी सुदृढ़ एवं संघ के प्रति समर्पण भावना का परिणाम है विकट परिस्थितियों में भी कार्य करने एवं टिके रहने की क्षमता ही संघ की सबसे बड़ी उपलब्धि है ।

अध्यक्ष महेंद्र कुमार मेहता ने सभी को मिलजुलकर काम करने की भावना रखने का निवेदन किया तथा सभी आगंतुक सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मुंबई में निर्देशिका हेतु पारिवारिक विवरण तैयार करने के लिए ललित मेहता के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

महामन्त्री हेमन्त कुमार सिंघवी ने गत वर्षों के दौरान किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि संघ तीर्थंकर भगवान द्वारा स्थापित किया हुआ है इसके रक्षक के रूप में हम सभी सेवाएं दे रहे हैं यह लाभ अनन्त पुण्यवानी से मिलता है संघ ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का कार्यक्रम, दीक्षार्थी का अभिनंदन कार्यक्रम, प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह, सामूहिक स्वामीवात्सल्य का सभी के सहयोग के साथ सफलतापूर्वक आयोजन किया साथ ही श्रमण भगवान महावीर सर्किल का जीर्णोद्धार करवाने में अहम भूमिका निभाई। सिंघवी ने संबोधित करते हुए बताया कि संघ एकता और आपसी स्नेह की वृद्धि के लिए सदस्यता का पारिवारिक विवरण देश विदेश में रह रहे सोजत निवासियों का परिचय संकलित किया जा रहा है जिसके आधार पर एक निर्देशिका तैयार की जाएगी तथा हर परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर सभी सदस्यों ने प्रतिभावान विद्यार्थी समारोह तथा भगवान महावीर सर्किल के निर्माण के लाभार्थी दिनेश कुमार मुणोत परिवार के सहयोग की अनुमोदना की।

सभा में महेन्द्र राज सिंघवी, प्रदीप मेहता, तिलोकचंद बांठिया, मांगीलाल मेहता, रमेश सेठिया, लोकेश मेहता, कल्पेश मेहता, राकेश सांखला, विनीत बलाई, जितेंद्र मेहता, आशीष खींवसरा सहित कई महानुभाव उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!