Site icon Bharat Times News

अब्दुल हाकिम शेख़: मैकेनिकल इंजीनियर से साहित्यकार तक का सफर

अब्दुल हाकिम शेख़: मैकेनिकल इंजीनियर से साहित्यकार तक का सफर

रितु वर्मा (भारत टाइम्स न्यूज दिल्ली) 

शाहपुरा (भीलवाड़ा): राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा शहर के निवासी अब्दुल हाकिम शेख़ ने अपनी लेखनी के दम पर साहित्य जगत में एक खास पहचान बनाई है। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर, लेकिन दिल से एक सशक्त कलमकार, अब्दुल हाकिम ने अपने लेखन कौशल से पाठकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे अब्दुल हाकिम को बचपन से ही लेखन का शौक था, जिसे उन्होंने धीरे-धीरे अपनी कला में तब्दील कर दिया। आज उनकी रचनाएँ न केवल स्थानीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती हैं, बल्कि वे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय रूप से लिखते रहते हैं। उनके ब्लॉग भी पाठकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं।

अब्दुल हाकिम की कई रचनाएँ साझा संकलनों में प्रकाशित हो चुकी हैं और उनकी एकल पुस्तक भी जल्द ही पाठकों के बीच आने वाली है। उनकी लेखनी की खासियत यह है कि वे समाज के विभिन्न पहलुओं को बेहद सरल और प्रभावशाली भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे पाठक उनसे आसानी से जुड़ जाते हैं।

उनकी इस साहित्यिक यात्रा पर शाहपुरा और भीलवाड़ा क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। साहित्य प्रेमियों को उम्मीद है कि अब्दुल हाकिम शेख़ की कलम यूँ ही अनवरत चलती रहेगी और समाज को नई दिशा प्रदान करती रहेगी।

Exit mobile version