Site icon Bharat Times News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने की होड़ में हड़कंप

हेडलाइऩ: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात में भगदड़, प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने को लेकर अफरातफरी

नई दिल्ली: शुक्रवार रात करीब 9 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जब प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि कई यात्रियों को, जिनके पास कंफर्म टिकट थे, ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिला, जबकि बिना टिकट वाले यात्री एसी 2 और एसी 3 कोच में घुस गए।

स्थिति इतनी भयावह हो गई कि कुछ यात्रियों की जान जाने की भी खबर है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग मारे गए या घायल हुए हैं। स्टेशन पर भीड़ का आलम यह था कि एस्केलेटर पर अफरातफरी मच गई, जिससे कई यात्री गिर पड़े और चोटिल हो गए।

रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है। इस मामले पर रेलवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Exit mobile version