*भगत की कोठी ब्लॉक के कारण जोधपुर की 15 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेगी*
– डेगाना,मेड़ता रोड,पीपाड़ रोड,बनाड़, राई का बाग, लूनी व बासनी रेलवे स्टेशनों पर होगी टर्मिनेट
जोधपुर,17 फरवरी। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु लिए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण जोधपुर पहुंचने वाली पंद्रह ट्रेनें एक – दो ट्रिप के लिए आंशिक रद्द रहेगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु 22 से 25 फरवरी तक लिए जा रहे ब्लॉक की वजह से विभिन्न स्टेशनों से आने वाली पंद्रह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द व लूनी, बासनी,डेगाना,मेड़ता रोड,पीपाड़ रोड,बनाड़ और राई का बाग रेलवे स्टेशनों पर एक-दो ट्रिप के लिए टर्मिनेट किया जाएगा।
*ट्रेनें जो आंशिक रूप से रहेगी रद्द*
-ट्रेन 22482,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट जो 23 फरवरी को दिल्ली सराय रोहिल्ला रवान होगी वह राई का बाग पैलेस रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात ट्रेन राई का बाग से जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस जो 23 व 24 फरवरी को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी वह डेगाना रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी तथा वापसी में ट्रेन 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर एक्सप्रेस 24 व 25 फरवरी को जोधपुर की जगह डेगाना से प्रस्थान करेगी अर्थात ट्रेन डेगाना से जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 14863,वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 23 फरवरी को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह राई का बाग रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी व राई का बाग से जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 14814,भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जो 23 फरवरी को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह बनाड़ रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी व ट्रेन बनाड़ से जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 14824,रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस जो 23 फरवरी को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह मेड़ता रोड स्टेशन तक संचालित होगी व मेड़ता रोड से जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 14892,हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस जो 24 फरवरी को हिसार से प्रस्थान करेगी वह पीपाड़ रोड स्टेशन तक संचालित होगी व ट्रेन पीपाड़ रोड से जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 14722,अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस जो 23 फरवरी को अबोहर से प्रस्थान करेगी वह मेड़ता रोड स्टेशन तक संचालित होगी। वापसी में ट्रेन14721,जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस 24 फरवरी को जोधपुर की जगह मेड़ता रोड से संचालित होगी व ट्रेन जोधपुर से मेड़ता रोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 11090,पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस जो 23 फरवरी को पुणे से प्रस्थान करेगी वह बासनी रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी व ट्रेन बासनी से भगत की कोठी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 12480,बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी सुपरफास्ट जो 23 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह बासनी रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी व ट्रेन बासनी से जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 12465,इंदौर-जोधपुर रणथंबोर सुपरफास्ट जो 23 फरवरी को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह राई का बाग पैलेस स्टेशन तक ही संचालित होगी व ट्रेन राई का बाग से जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 20486,साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट जो 23 व 24 फरवरी को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह लूनी स्टेशन तक ही संचालित होगी व ट्रेन लूनी से जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
*पहले से आंशिक रद्द है दो ट्रेनें*
तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण ट्रेन 14821,जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस पहले से ही 21 फरवरी तथा ट्रेन 54813,जोधपुर – बाड़मेर डेमो 22 फरवरी तक जोधपुर से भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द है।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने रेल यात्रियों से अपनी ट्रेन की स्थिति रेलसेवा 139 अथवा रेलवे वेबसाइट से भी पता करने का आग्रह किया है।