खेल स्वस्थ जीवन का अभिन्न अंग है- पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती
भारत टाइम्स
कुक्षी।खेल स्वस्थ जीवन का अभिन्न अंग है।नियमित व्यायाम एवं निरन्तर अपना मन चाहा खेल खेलने से सदैव हम स्वस्थ व उर्जावान बने रहते हैं।अपने माता पिता व गुरु का सम्मान हमेशा करना चाहिए।हमें नशीली वस्तुओं के सेवन से बचकर अपने धन का अच्छे व धार्मिक कार्यो में खर्च कर पून्य लाभ ले।उक्त बात अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय समिति सदस्य मनोहरलाल मुकाती बड़वानी ने बतौर मुख्य अतिथि रविवार को पुरुस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कही। सिर्वी समाज तहसील संगठन कुक्षी के मार्गदर्शन एवं सिर्वी समाज तहसील युवा संगठन के तत्वाधान मे कुक्षी तहसील स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट एसपीएल 5 का रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मे प्रथम विजेता कुक्षी ए. टीम व उपविजेता कुक्षी बी. टीम रही वहीं तृतीय स्थान कोणदा ए. ने प्राप्त किया और चौथे स्थान पर बड़दा बी. रही। सभी टीमों को नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदाय की गई। एम्पायर की भूमिका कापसी के गौरव मुकाती व सुसारी के मोहन मुलेवा ने निभाई। टूर्नामेंट के फाइनल मे मौजूद अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के प्रान्तीय महासचिव कान्तिलाल गेहलोत ने कहा कि इस टूर्नामेंट से समाज के खिलाड़ियों को एक दुसरे से मिलने व अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हुआ है।हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसा टूर्नामेंट प्रदेश स्तरीय हो। केन्द्रीय समिति सदस्य टीकमचंद पंवार, जिला महासचिव प्रकाश भायल,निसरपुर जनपद उपाध्यक्ष जगदीश भायल, पूर्व तहसील अध्यक्ष विक्रम चोयल,सिर्वी समाज सकल पंच समिति कुक्षी के पूर्व अध्यक्ष गोमाजी सेप्टा, वर्तमान पंच समिति सदस्य मोतीलाल काग, रमेश परिहार,कैलाश काग, राजेश राठौर,राजेश भायल,वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल काग,गोविन्द हम्मड़, राजेश काग मारुति, नन्दलाल जमादारी, मोहन कामदार,राधेश्याम काग,डॉक्टर चेतन सोलंकी की गरिमामय उपस्थिति में फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र शिन्दे व युवा संगठन तहसील अध्यक्ष युवराज सेप्टा, अध्यापक अजय चोयल ने किया। संचालन प्रान्तीय शिक्षा सचिव नरेन्द्र सिर्वी ने किया व आभार तहसील संगठन अध्यक्ष जितेन्द्र शिन्दे ने माना।