Site icon Bharat Times News

रोडवेज बस पहुंची खेरवा गांव ग्रामीणों ने चालक व परिचालक का किया स्वागत

रोडवेज बस पहुंची खेरवा गांव ग्रामीणों ने चालक व परिचालक का किया स्वागत….

_____________________

 मारवाड़ जंक्शन (अजय सिंह तोमर): जोधपुर से वाया पाली खैरवा,देवगढ़ रोड़वेज बस के खैरवा आगमन पर खैरवा ग्रामीणों ने बस के चालक ओर कंडक्टर का स्वागत किया।खैरवा गांव के ग्रामीणों ने कहा मारवाड़ विधायक केसा राम चौधरी के अथक प्रयास से रोडवेज बस शुरू हो चुकी है जो कि देवगढ़ से (जोधपुर वाया ,देवली,जोजावर, धनला खैरवा) आज प्रथम बार खैरवा में बस आगमन पर खैरवा ग्रामीणों ने बस का जोरदार स्वागत किया।

खैरवा नागरिक दिलीप सेन ने बताया की मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी के अथक प्रयास से यह सौगात मिली है। मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ-साथ सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के खेरवा गांव को भी यह सौगात मिली है इस सौगात से खेरवा गांव के समस्त ग्रामीण जन विधायक केसाराम चौधरी का आभार जताते हैं।

Exit mobile version