राजस्थान की संस्कृति ने स्नेह मिलन में बिखेरा अपना जलवा
सीरवी समाज कण्टालिया के स्नेह मिलन में दिखा मेले का नजारा
भारत टाइम्स
बेंगलोर। श्री सीरवी समाज कण्टालिया कर्नाटक-बेंगलोर का बारहवाँ वार्षिक स्नेह मिलन समारोह रविवार को कनकपुरा मेन रोड स्थित खेड्डा मंदारा रिसार्टस् में अत्यंत उल्लासमय वातावरण में धूमधाम से मनाया। दिन भर चले स्नेह मिलन में मेले का नजारा देखने को मिला। समारोह में पारंपरिक राजस्थानी परिधानों में सज-धज कर आये प्रवासी कण्टालिया ग्रामवासी सीरवी परिवार के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्नेह मिलन की शुरुआत श्री आईमाता जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माताजी की स्तुति व पूजा-अर्चना के पश्चात समवेत् स्वर में मंगल आरती गायन के साथ हुई। मारवाड़ से पधारे हुए पिता तुल्य बुजुर्गों के मंचासीन होने के पश्चात सीरवी समाज कण्टालिया के अध्यक्ष श्री नेमाराम चोयल, सचिव श्री केसाराम बर्फा सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने समाज की ओर से उनका सम्मान किया। अध्यक्ष नेमाराम चोयल ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य मेें समस्त प्रवासी ग्रामवासियों से गाँव के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। महिला मंडल की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। गेर मण्डल के कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट और आईमाता के जयकारों से पंडाल गुंजायमान हो उठा। इसके साथ ही समाज की ओर से आठवीं से डिग्री तक की कक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 39 बच्चों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। समाज की ओर से पहली से सातवीं कक्षा तक के बालक- बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया तथा श्री चुन्नीलाल चोयल की ओर से चाकलेट व पेन प्रदान किये गये। श्री गणपतराम चोयल ने विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। दोपहर के भोजन-प्रसाद के बाद सत्संग व भजन-कीर्तन में भजन गायक हेमराज एवं साथी कलाकारों ने एक से बढकर एक सुमधुर भजन प्रस्तुत कर माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। युवाओं व बच्चों ने विभिन्न खेलों का लुत्फ उठाया। पुरूषों व महिलाओं ने गीत-संगीत व नृत्य के साथ मनोरंजन किया। स्नेह मिलन को सफल बनाने में महिला मंडल, नवयुवक मंडल तथा गेर मंडल का सक्रिय योगदान रहा। मंचीय कार्यक्रम का संचालन जुगराज चोयल ने किया तथा अंत में सचिव केसाराम बर्फा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समारोह में सीरवी समाज कंटालिया के सलाहकार ताराराम बर्फा, कुशालराम सेपटा, पोकरराम बर्फा, लखाराम चोयल, उपाध्यक्ष सुजाराम चोयल, सहसचिव कुनाराम चोयल, कोषाध्यक्ष घेवरराम चोयल, सह कोषाध्यक्ष गणपतराम चोयल, मांगीलाल चोयल, केवलराम पंवार, पोकरराम चोयल, भंवरलाल सोलंकी, नेमाराम चोयल, ढगलाराम बर्फा, केवलराम चोयल, देवाराम चोयल, सेसाराम चोय, नारायणलाल चोयल, कालुराम चोयल, रामराल मुलेवा, ढगलाराम सोलंकी सहित समस्त कार्यकारिणी एवं समाज के अनेक अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। यह जानकारी जुगराज चोयल ने एक विज्ञप्ति में दी।
जुगराज चोयल