Site icon Bharat Times News

ग्रामीण इलाकों में मेलों के आयोजन से भाईचारा बढ़ता है 

ग्रामीण इलाकों में मेलों के आयोजन से भाईचारा बढ़ता है 

  अलवर /राजेश गुप्ता 

नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली के मुख्य आथित्य में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूंदपुर में लंगड़े हनुमान जी कोठी बेवड़ी वाले बाबा का सातवां मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ।

जूली ने हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में मेलों के आयोजन से भाईचारा व आपसी समन्वय बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति से विरासत के रूप में हमें मिले हैं।

उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय लोगों का सहयोग और भागीदारी एकता और श्रद्धा का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि वर्षों से आयोजित होने वाले इस मेले व कुश्ती दंगल में आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं।

जूली बोले सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वालों की श्री राम भक्त हनुमान मनोकामना पूरी करते हैं।

इस अवसर पर मेला आयोजन कमेटी एवं ग्रामीणों की ओर से जूली का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौधरी, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य ज़ोरमल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य रूप सिंह, किशन लाल, दयाराम चौधरी,बलबीर चौधरी सहित बड़ी संख्या में मेला कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version