
मेघनगर स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
रहीम शेरानी झाबुआ
*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) भोपाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ के आदेशानुसार कार्यक्रमों के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों हेतु विकास खंड स्तरीय समीक्षा बैठक विकासखंड मेघनगर में आयोजित कर समस्त इंडिकेटर पर समीक्षा की गई*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बघेल ने विकास खंड मेघनगर की स्वास्थ्य विभाग मे संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमो मातृत्व स्वास्थ्य शिशु स्वास्थ्य टी बी कार्यक्रम, कुष्ट, अंधत्व, परिवार कल्याण, एनसीडी इत्यादि की मासिक समीक्षा बैठक ली!
कम उपलब्धि वाले कर्मचारियों को नोटिस देने हेतु निर्देशित किया गया!
सभी को निर्देशित किया गया कि शासन के द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार सभी कार्यक्रमों मे उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया! बैठक मे डॉ.एन.के. पठान (DHO), डॉ. जी.एस.अवास्या नेत्र विशेषज्ञ, श्री जितेंद्र बघेल जिला मलेरिया सलाहकार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर आर खन्ना, सीपीएससी सलाहकार कैलाश चरपोटा, प्रणय टेमरे M&D, बीएमओ डॉ. विनोद नायक, चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमित गणावा, डॉ. प्रीतम बघेल, डॉ.अंजना बामनीया, बीईई अभिषेक बिलवाल, बीपीएम अनिल बिलवाल, बिसीएम अर्चना भिंडे, सेक्टर सुपरवाइजर समस्त सीएचओ, एएनएम, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे!