क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देने पहुंचे विधायक डॉ विक्रांत भूरिया एवं वीर सिंह भूरिया
ग्राम गडवाड़ा में क्रिसमस महोत्सव का विशाल आयोजन
रहीम शेरानी झाबुआ
झाबुआ मेघनगर विकास खंड के ग्राम गड़वाड़ा में तीन दिवसीय क्रिसमस महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेट घना कुरै पास्टर विशाल सैममुएल आयोजन पास्टर विजय कटारा
बिशप पोल मुनिया, फुलचंद भुरिया, राजेश चोहान, आदी क्रिसमस महोत्सव के कार्यक्रम में प्रथम दिन शिरकत करने पर झाबुआ विधायक डॉक्टर विक्रांत भूरिया, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता आदी का आयोजक टीम ने भारत की परम्परा अनुसार साफा बांध एवं फुलों की माला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर जोरदार स्वागत किया,
क्रिसमस महोत्सव के कार्यक्रम के प्रथम दिन झाबुआ विधायक डॉक्टर विक्रांत भूरिया, थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता, आदी ने शिरकत कर समाज जनों को क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
झाबुआ विधायक डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा के समाज के हर जाति धर्म के लोग हमारे भारत की पहचान है और बगिचे के उन फुलों की तरहां है जों अलग-अलग प्रकार के होने के बाद भी एक गुलदस्ते में रह कर वातावरण को महकते रहते हैं में पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं के आपका 2025 मंगलमय हो
विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा के हम सब एक हैं कोई कुछ भी कहें हमें एकता ओर भाई चारे से सभी से मिलजुल कर रहना हैं अनेकता में एकता भारत की पहचान है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक निर्मल मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा मुझे आप लोग के बिच आने का अवसर मिला मुझे बहुत अच्छा लगा इतना विशाल आयोजन क्रिसमस पर्व एवं नव वर्ष की सभी को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई आप सभी खुश रहें एसी कामना करता हूं।
तीन दिवसीय क्रिसमस महोत्सव के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाजजन सम्मिलित हो रहें हैं ।