लायंस परिवार शादी डॉट कॉम एक लाभदायक सेवा साबित होगा-प्रांतपाल सुनील अरोड़ा
अलवर/राजेश गुप्ता
लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3233-ई प्रथम के प्रांतपाल पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा ने लायंस क्लब के परिवारों के सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन को एक जिम्मेदारी समझते हुए आरम्भ किया लायंस परिवार शादी. कॉम !
रीज़न चेयरपर्सन एमजेएफ लायन गिरीश गुप्ता (रीजन 2 सांवरियाँ,डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1) ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस परिवारों में शादी योग्य लड़के और लड़कियों के लिए अच्छे रिश्ते की तलाश के लिए एक विश्वसनीय प्लेटफार्म मिल पाना एक समाजिक समस्या हो गई है। इसी परेशानी को दूर करने की परिकल्पना के तहत सदैव कुछ नया कर दिखाने का होंसला रखने वाले प्रांतपाल सुनील अरोड़ा ने नये साल की पहली तारीख को लायंस परिवार शादी डॉट कॉम को एक विशिष्ट सामाजिक एवं पारिवारिक सेवा गतिविधि के रूप में लांच कर दिया की है जिसके तुरंत बाद रीज़न चेयरपर्सन एमजेएफ लायन गिरीश गुप्ता सहित सभी रीजन चेयरपर्सन्स एवं इस गतिविधि से जुड़े साथियों के साथ ज़ूम मीटिंग पर सफलता एवं कार्यान्वयन की रूपरेखा के लिए चर्चा की ! विशेष बात यह है कि इस ग्रुप में सिर्फ लायंस क्लब के सदस्य ही जुड़ कर विवाह योग्य लड़के व लड़कियों की प्रोफाइल साझा कर पाएंगे। सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों, जातियों धर्मों और विभिन्न पृष्ठभूमियों की पसंद के बायोडाटा साझा होने से पसंदीदा योग्य वर व वधू की खोज सरल हो जायेगी!एक वाट्सएप ग्रुप के मध्यम से लायंस सदस्यों को जोड़ कर बायोडेटा इक्कठे किए जा रहे है। प्रांत के समस्त रीजन चेयर पर्सन सहित लायन रमेश चड्ढा को भी इस मुहिम में संयोजक के रूप में एवं लायन आशीष अरोड़ा को प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी के साथ साथ कॉर्डिनेटर के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है! ज़ूम मीटिंग में सभी ने प्रांतपाल महोदय को विश्वास दिलाया कि हम सभी साथी मिलकर इस नये प्रकल्प को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा कर साबित कर देंगे कि हमारा लायंस प्रांत पीड़ित मानवता के लिए सेवायें देते हुए अपना सामाजिक एवं पारिवारिक उत्तरदायित्व वहन करने की भी सोच रखता है ! बहुत जल्दी ही समस्त जानकारी समाहित करने के लिए एक एप शेयर किया जायेगा ! डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर एमजेएफ ओपी मंगल ने बताया कि स्पेशल एक्जीक्यूटिव आफीसर पीएमजेएफ लायन रामकुमार गुप्ता द्वारा इस निशुल्क सेवा को सफल करने के लिए अपनी ओर से एक लाख इक्यावन हजार रूपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है जिसका सदुपयोग इस विशेष सेवा गतिविधि के प्रचार प्रसार एवं प्रेरित करने के लिए किया जायेगा