मानव सेवा को नाम,लाभ,स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी समझकर करना चाहिए **** डॉ.एस.सी.मित्तल
अलवर/ राजेश गुप्ता
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के राजस्थान चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला जी के निर्देशानुसार इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्रेषित कम्बलों को राज्य शाखा द्वारा “कम्बल निधि” योजना के माध्यम से सर्दी के मौसम में राजकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजो के परिजनों को दैनिक आधार पर निःशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया था ! जिसके अंतर्गत गुरुवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान- राजकीय राजीव गाँधी सामान्य चिकित्सालय, अलवर को 40 कम्बल एवं एक बडा लोहे का ट्रंक (बक्सा) इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन डॉ.एस.सी.मित्तल , सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के चेयरमैन गिरीश गुप्ता, संरक्षक हरीश कालरा, सहसचिव कुलदीप आर्य , प्रमिला गुप्ता, गोविन्द गोयल, सतीश गुप्ता, प्रवीण जी कार्यकारिणी सदस्यों ने उपलब्ध करवाए ! आवंटित कम्बलों को भर्ती मरीजो के परिजनों को दैनिक आधार पर निःशुल्क उपलब्ध करवाये जायेंगे ताकि इस भयंकर सर्दी के मौसम में परिजन खुद को ठण्ड से सुरक्षित रख सके
40 कम्बल देने के साथ साथ चेयरमैन डॉ.एस.सी.मित्तल ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर की तरफ से एक बडा लोहे का ट्रंक (बक्सा) भी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान को उपलब्ध करवाया ताकि दिए गए कम्बल चूहों से सुरक्षित रहे और लम्बे समय तक काम आ सके ! कार्यक्रम के अन्त में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर शाखा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस वाकई में सच्ची मानव सेवा कर रही है और संस्थाओ को भी इसी तरह की सेवाओ में आगे आना चाहिए !
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन डॉ.एस.सी.मित्तल ने कहा कि मानव सेवा को नाम,लाभ,स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी समझकर करना चाहिए साथ ही कहा कि दिल्ली हेड क्वाटर से बात करके जल्द ही कुछ ओर कम्बल मंगवाने की कोशिश की जायेगी