Site icon Bharat Times News

प्रयागराज महाकुंभ के लिए बाड़मेर से पहली स्पेशल ट्रेन आज जोधपुर होकर चलेगी

प्रयागराज महाकुंभ के लिए बाड़मेर से पहली स्पेशल ट्रेन आज जोधपुर होकर चलेगी

-ट्रेन के आवागमन में कुल 4 ट्रिप होंगे

-जोधपुर से रात्रि साढ़े नौ बजे करेगी प्रस्थान

जोधपुर,18 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 में यात्रियों के आवागमन की सुविधा हेतु पहली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रविवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा प्रयागराज महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर स्टेशनों के मध्य महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप के लिए संचालित की जा रही है जो रविवार को पहले ट्रिप के लिए बाड़मेर से जोधपुर होकर प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 04811,बाड़मेर से 19 जनवरी को सायं 5.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.20 जोधपुर आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान तथा 20 जनवरी को शाम 7 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आगमन व 7.10 बजे प्रस्थान कर 21 जनवरी सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 04812,बरौनी से 21 जनवरी को रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर 22 जनवरी सुबह 11.10 बजे प्रयागराज आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान तथा 23 जनवरी को सुबह 8.45 बजे जोधपुर आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।

ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 1 थ्री टायर एसी, 5 स्लीपर व 15 जनरल श्रेणी व दो गार्ड एसएलआर के डिब्बे होंगे।

ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में बालोतरा,समदड़ी,जोधपुर,मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना, फुलेरा,जयपुर,बांदीकुई,भरतपुर, आगरा फोर्ट,टूंडला,इटावा,गोविंदपुरी,फतेहपुर, प्रयागराज,मिर्जापुर,पं.दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर,आरा,दानापुर,पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Exit mobile version