Site icon Bharat Times News

अज्ञात वाहन से टकराई बाइक तीन युवक गंभीर रूप से घायल ,जिला अस्पताल रैफर

अज्ञात वाहन से टकराई बाइक

तीन युवक गंभीर रूप से घायल …

जिला अस्पताल रैफर …

___________________

मारवाड़ जंक्शन (अजय सिंह तोमर): मारवाड़ जंक्शन उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती जलूंदा व आऊवा देवली के बीच बाइक एवं अज्ञात वाहन की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। जोजावर की 108 पायलट मनजीत ईएमटी उदयलाल मीणा घायलों को राजकीय समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मारवाड़ जंक्शन लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक प्रकाश ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार तथाकथित खबर है कि रमेश पुत्र कानाराम, मांगीलाल पुत्र राजू नाथ ,दिनेश पुत्र पारस अपनी बाइक से आ रहे थे तभी अचानक हनुमान मंदिर मोड़ पर सामने से आ रहा अज्ञात वाहन से टकरा गए जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Exit mobile version