
बालोद नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा बड़ी घोषणा
नगरी निकाय क्षेत्रों में आने वाले समस्त लोगों के लिए महाकुंभ दर्शन हेतु हेतु एक तरफ का किराया रिकेश सेन जी के द्वार
बालोद-भारतीय जनता पार्टी मंडल बालोद के नेतृत्व में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन जी द्वारा बालोद शहर वासियों के लिए एक बड़ी घोषणा की भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने बताया कि वैशाली नगर के विधायक श्री रिकेश सेन जी द्वारा बालोद की जनता के लिए दो बड़ी घोषणाएं की है एक तो निशुल्क नेत्र जांच शिविर और चश्मा वितरण साथ ही साथ हिंदुओं के आस्था से जुड़ा हुआ विषय है अभी महाकुंभ चल रहा है वहां भी बालोद शहर का कोई भी नागरिक जाना चाहता हो उसे आने का टिकट माननीय रिकेश सेन जी द्वारा दिया जाएगा आगे चोपड़ा ने बताया कि रिकेश सेन जी वैशाली नगर में लगातार पांच बार के पार्षद रहे हैं और अभी वर्तमान में वैशाली नगर के विधायक हैं लगातार ऐसे काम जो जनता से जुड़ा हो उनके आस्था का विषय हो इसके लिए सदैव तत्पर रहने वाले व्यक्ति है बालोद में भी अभी नगर पालिका चुनाव की दृष्टि से उन्हें प्रभारी पार्टी ने बनाया है और प्रथम प्रवास में ही उन्होंने दो बड़ी घोषणा बालोद की जनता के लिए की है मैं बालोद की जनता से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक इस अवसर का लाभ उठाएं कोई भी भाजपा मंडल के लोगों से संपर्क कर इसका लाभ ले सकता है