बच्चो को प्रोत्साहन पुरुस्कार वितरित किए
रहीम शेरानी झाबुआ
मेघनगर के श्री राजेंद्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर में श्री राज राजेन्द्र जयंतसेन पाठशाला संचालन नियमित रूप से श्रीसंघ और परिषद परिवार के तत्वाधान में महिला परिषद द्वारा किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए पाठशाला की संचालन समिति की श्रीमती निशा बाफना ने बताया कि, पूज्य साध्वीजी श्री तत्वलताश्रीजी एवम् अनेकांतलताश्रीजी की प्रेरणा से चातुर्मास काल के बाद से पाठशाला का संचालन पुनः नियमित किया जा रहा है जिसको 01 माह विगत दिनों ही पूर्ण हुआ, जिस अवसर पर पाठशाला में उपस्थिति दर्ज करवाकर ज्ञानार्जन करने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार महिला परिषद उपाध्यक्षद्वय श्रीमती साधना लुणिया और श्रीमति कल्पना रांका द्वारा प्रदान किए गए।
समिति की श्रीमति चेतना कोठारी ने बताया कि, प्रति 3 माह में बच्चो की परिक्षाएं भी होगी और फिर उसमे योग्यता के प्रमाण से बच्चो को पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। श्रीमती रेणु कावड़िया ने बताया कि आगामी रविवार से प्रति रविवार बच्चो को मंदिर में प्रातः स्नात्र पूजन का भी आयोजन किया जायेगा, और स्नात्र पूजन करने वाले बच्चों के उनकी हर 3 माह में ली जाने वाली परीक्षा में अंक भी जुड़ेंगे।