छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश

भारतीय पत्रकार समिति छ.ग.के प्रदेश महासचिव बने अखिलेश जायसवाल

भारतीय पत्रकार समिति छ.ग.के प्रदेश महासचिव बने अखिलेश जायसवाल, 

संभागाध्यक्ष प्रफुल्ल यादव व जिला अध्यक्ष बने राजेश प्रसाद गुप्ता।

अम्बिकापुर।

भारतीय पत्रकार समिति छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के इंद्र शांति होटल में संभाग स्तरीय पत्रकार संघ का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय पत्रकार समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष परस साहू के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक के प्रारंभ में ही पत्रकार अखिलेश जायसवाल को भारतीय पत्रकार समिति छत्तीसगढ़ का प्रदेश महासचिव नियुक्त करते हुए माल्यार्पण से स्वागत कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।साथ ही पत्रकार प्रफुल्ल यादव को सरगुजा संभाग अध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया, तो वहीं सरगुजा जिला अध्यक्ष का दायित्व युवा पत्रकार राजेश गुप्ता को मिला ।इस मौके पर सभी पत्रकारों ने कलम के सिपाही पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चन्द्राकार को दो मिनट की मौन रख श्रद्धांजलि दिया । बाद इसके प्रदेश अध्यक्ष साहू ने बैठक में शामिल पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा – साथियों हम छोटे पत्रकारों के लिए संगठन निहायत ज़रूरी है। संगठन की परिभाषा है विचारों की एकरूपता। दायित्वों का बखूबी निर्वहन। बैठक आहूत करने का मकसद पत्रकार साथियों को एक सूत्र में पिरोना। ताकि सब कंधे से कंधा मिलाकर चल सके, चलते रहे। और अपने सशक्त लेखनी से दीर्घ काल तक औरो के जेहन में जिंदा रहे। अपने कलम के ताकत से एक नई इबारत लिख सके इन्कलाब ला सके।

संगठनात्मक ढांचा को उंचाई तक ले जा सके। न्याय संगत निष्पक्ष निर्भीक लेखनी से एक नया आयाम स्थापित कर सके। प्रिंट हो या इलेक्ट्रॉनिक मिडिया किसी भी क्षेत्र के पत्रकार हों सबका लक्ष्य एक ही है। सच्चाई को उजागर करना। आगे उन्होंने कहा पूरे लगन निष्ठा के साथ संगठन में रहते हुए समाज एवं राष्ट्रहित में कार्य करते रहना है। साथ ही सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लाने के बारे में भी चर्चा किया।

कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा ने पत्रकार साथियों से विचार साझा करते हुए कहा हम सब एक हैं हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है बल्कि भ्रष्ट नितियों से है हम पत्रकारों का हर कदम ना-इंसाफी भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए होना चाहिए। पत्रकारिता क्षेत्र में लालच की कोई गुंजाइश नहीं है। और यदि लालच है तो निश्चित है कि चौथा स्तम्भ के दामन पर बदनुमा दाग़ है। कितने कर्मठ क़लम के सिपाहियों ने अपने शाख को बचाये रखने के लिए जान भी गंवाये है। फिलहाल हमें साथ साथ चलते रहना है।

वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय ने कहा – पत्रकार अपने जीवन की परवाह किये बिना जमाने के अच्छाई बुराई सत्य असत्य हिंसा मनोरंजन अन्य खबरों को पूरे इमानदारी से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते रहते हैं। बाद इसके जो सम्मान इज्जत ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारो मिलनी चाहिए नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए भी संगठन में पहल होनी चाहिए। पत्रकार साथी एक दूसरे का इज्जत करें यही संगठन में शामिल पत्रकारों की सोच होनी चाहिए।

इस मौके पर अखिलेश जायसवाल ने बैठक में आये सभी पत्रकार साथियों का स्वागत करते हुए कहा हमारे संगठन में नये पत्रकार भाईयों को जूड़ने की जरूरत है। नव नियुक्त संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव सरगुजा जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी कार्यक्रमों को संबोधित किया।

इस मौके पर नये कार्यकारणी का गठन करते हुए पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें श्याम शर्मा एवं मुन्ना पांडेय को जिला संरक्षक, इमरान अंसारी संभाग उपाध्यक्ष, इबरार खान जिला उपाध्यक्ष, विजेंद्र प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी, सूरज जायसवाल जिला सह मीडिया प्रभारी, शिवम कुमार तिवारी जिला सहसचिव सहित अन्य पत्रकार साथियों को जिले व ब्लॉक का दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार भारत लाल गुप्ता,आमोद तिवारी, नेपाल यादव ,दीनानाथ यादव ,मो.हाशिम, महफूज़ हैदर, मुन्ना प्रसाद गुप्ता,रूपनारायण सिंह, ओम नारायण, जय सिंह, सहित अन्य पत्रकार गढ़ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!