गहलोत के बाद शेखावत और पटेल के लगे ‘लापता’ होने के पोस्टर
जोधपुर अरुण माथुर । शहर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लापता होने का पोस्टर विवाद सामने आने के बाद अब लूणी क्षेत्र में केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पांच बत्ती रातानाडा स्थित सांसी बस्ती में पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुरा से वर्तमान विधायक अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर लगे थे। वार्ड नंबर-69 स्थित सांसी कॉलोनी और रातानाडा की बस्तियों में जगह- जगह ‘लापता विधायक’ के पोस्टर लगाए गए थे। क्षेत्र की गलियों में जगह- जगह लगे पोस्टरों में लिखा गया था कि हमारे विधायक जी लापता हैं, थे मासे दूर हो गया अशोक जी। श्री अशोक जी गहलोत विधायक सरदारपुरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अपनी विधानसभा से चुनाव के बाद से लापता हैं। कहीं दिखे तो बोलिए की विधानसधा में जाए और विकास के लिए कुछ करें। अब कुछ इसी तरह के पोस्टर लूणी क्षेत्र में लगाए गए है लेकिन ये पोस्टर केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के लापता होने के है। सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्टर वायरल हुए है।