Site icon Bharat Times News

शेखावत ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज चौहान से एयरपोर्ट पर की मुलाकात

शेखावत ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज चौहान से एयरपोर्ट पर की मुलाकात

निवास स्थान पर पांच घंटे तक जनता जनार्दन से मिले केन्द्रीय मंत्री शेखावत

जोधपुर अरुण माथुर  : वरिष्ठ भाजपा नेता केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जोधपुर पहुंचने पर केन्द्रीय संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एयरपोर्ट पर मुलाकात की। उनका मारवाड़ की धरा पर स्वागत अभिनंदन किया। इससे पहले निवास स्थान पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जनता जनार्दन से करीब पांच घंटे तक मुलाकात की। आमजन की समस्याओं को सुना यथा सम्भव निराकरण का प्रयास भी किया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जोधपुर प्रवास के दौरान निज निवास स्थान पर आमजन से मुलाकात की। सुबह आठ बजे से दोपहर बाद तक जनता जनार्दन से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जन समस्याओं को सुना और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया। केन्द्रीय मंत्री ने पांच घंटे से भी अधिक समय तक जनता जनार्दन के अभाव अभियोग सुने।

एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात

केन्द्रीय कृषि मंत्री शेखावत ने जोधपुर पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से एयरपोर्ट पर मुलाकात की।

शेखावत ने उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का परिचय कराया। इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा सहित अनेक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version