Site icon Bharat Times News

जोधपुर जैसलमेर हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, चालक की मौके पर हुई मौत 

जोधपुर जैसलमेर हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, चालक की मौके पर हुई मौत 

जोधपुर अरुण माथुर । जोधपुर जैसलमेर हाईवे पर देवू के निकट सड़क हादसा सामने आया है। यहां इनोवा और टैक्सी की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टैक्सी सवार यात्री घायल हो गया। हादसे के बाद इनोवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद देवू थाना प्रभारी हनुमंत सिंह भाटी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। सड़‌क हादसे के बाद वाहनों को हाईवे से साईड करवाया गया। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसा देबू के खिंयासरिया गांव के निकट सुबह 8:30 बजे के करीब हुआ। कोहरे की वजह से इनोवा चालक देख नहीं पाया। उसकी सामने से आ रही टैक्सी से टकर हो गई। हालांकि हादसे के कारणों को पुलिस अब जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यही सामने आया कि कोर की वजह से दोनों वाहन चालक एक दूसरे के वहां देख नहीं पाए और इसी वजह से एक दूसरे से टकरा गए हाथ से के बाद टैक्सी सड़क पर पलटी खा गई इससे उसमें सवार चालक की मौत हो गई घटना के बाद मौके से निकल रहे हैं वहां चाल को ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में मृतक की पहचान आरिफ (50) पुत्र जमालुद्दीन निवासी पोकरण के तौर पर हुई। जबकि घायल का सेतरावा के स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है।

Exit mobile version