नकबजन गैंग का खुलासा, पांच गिरफ्तार
जोधपुर अरुण माथुर । सूनी हवेलियों में रात्रि में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का फलोदी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोर व एक खरीदार को गिरफ्तार कर चांदी के चार बिस्किट व 13 सिक्के बरामद किए है। आरोपी बंद हवेलियों में से गहने व बर्तन चुराकर उसके बेचने से मिले रुपयों से नशा करते थे। फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना फलोदी नें बंद हवेली में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा कर चार शातिर चोर कमलकिशोर माली, अरूण वैष्णव, अशोक जैन, बजरंग कुमावत व चुराई गई चांदी के खरीददार विजय कुमार सोनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी पूजा अवाना ने बताया कि परिवादी फलोदी निवासी राकेश जैन ने रिपोर्ट पेश की थी कि भैरुलाल महाराष्ट रहते है, उनकी बंद पड़ी हवेली में अज्ञात चोरों ने नकबजनी की वारदात की है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश प्रारम्भ की गई। कस्बा फलोदी व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बढ़ती चोरियों की वारदातों को रोकने व प्रकरण में माल मशरुका बरामद करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण व वृताधिकारी फलोदी अचलसिंह देवड़ा के निर्देशन में सीआई रामेश्वर दयाल मय जाब्ता मुखबिर आसूचना व तकनीकी डाटाबेस संकलित कर चार संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब कर पूछताछ की। दस्तयाबशुदा अशोक जैन, कमलकिशोर, अरूण कुमार, बजरंग द्वारा प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए गए 148 ग्राम के चांदी के 13 सिक्के बरामद किए गए। पूछताछ अनुसार आरोपिायों द्वारा हवेली में से चुराई गई चांदी फलोदी निवासी विजय कुमार सोनी को बेचना बताया। जिस पर आरोपी विजय कुमार को गिरफतार कर उसके कब्जे से 983 ग्राम वजनी चांदी के चार बिस्किट बरामद किए गए।