Site icon Bharat Times News

माचिया सफारी पार्कः सर्दी से बचाव के किए जतन 

माचिया सफारी पार्कः सर्दी से बचाव के किए जतन

जोधपुर। सूर्यनगरी में सर्दी दस्तक के साथ ही माचिया सफारी पार्क के वन्यजीवों को राहत देने के इंतजाम किए गए है। एक ओर जहां मूक वन्यजीवों के पिंजरों पर हीटर व फाइबर शीट लगाई गई है वहीं इनके खान-पान में बदलाव किया गया है। ही उन्हें हल्का गुनगुना पानी पीने के लिए दिया जा रहा है। इसके साथ ही माचिया बायोलॉजिकल पार्क में सर्दी को देखते वन्यजीवों के लिए अलग से डाइट चार्ट तैयार किया गया है। वन्यजीवों को सर्दी से बचाने व उनकी देखभाल के लिए पशु चिकित्सकों की टीम भी पूरी तरह से निगरानी कर रही हैं। यहीं नहीं वन्यजीवों को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए शाकाहारी और मांसाहारी वन्यजीवो का अलग से डाइट चार्ट तैयार किया गया है। इसके तहत सभी वन्यजीवों को मल्टी-विटामिन दिया जा रहा है। इसके अलावा मांसाहारी वन्यजीव शेर, बाघ, लेपर्ड, भालू, भेड़िया के लिए बॉइल मांस की डाइट भी बढ़ाई गई है।

साथ

शीतलहर से बचाने के लिए उनके पिंजरें में हीटर व फाइबर शीट् भी लगाई गई है। इसके अलावा पक्षियों के डाइट चार्ट में बड़ा बदलाव करते हुए उनकी डाइट में गाजर, पालक, धनिया व लहसुन को शामिल किया गया है। सर्दियों के मौसम में वन्यजीवों में आमतौर पर कहीं बैक्टीरिया जनित बीमारियों की भी संभावना बढ़ जाती है। उन्हें मौसमी बीमारियों और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से बचाने के लिए भी माचिया प्रशासन पूर्णतया मुस्तैद है। माचिया बायोलॉजिकल पार्क में इस समय करीब 270 वन्यजीव है। इन वन्यजीवों को निहारने बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सेलानी आते है।

Exit mobile version