जोधपुर में घर में उगा रखे थे गांजे के पौधे
जोधपुर | शहर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में जोधपुर की पुलिस इन दिनों मिशन संकल्प चला रही है। इसके तहत हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिस पर मिलने वाले शिकायततों के आधार पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और लूणी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई की। लूणी पुलिस ने शिकायत पर इंद्रा कॉलोनी में हरीश पुत्र भीखाराम प्रजापत के मकान में तलाशी ली। यहां पर उसके मकान में गांजे के 6 पौधे उगे हुए मिले। जिसका इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर 21 किलोग्राम वजन हुआ। इस पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर हरीश को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने की। पुलिस ने प्रवीण चितारा पुत्र पृथ्वीराज जीनगर निवासी सिवांची गेट के अंदर खांडा फलसा जोधपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 20 ग्राम MD बरामद की गई। आरोपी से MD सप्लाई करने में प्रयुक्त की जाने वाली बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि 2 दिसंबर से मिशन संकल्प को प्रारंभ करने के बाद से ही ड्रग सप्लाई करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। पिछले साल दिसंबर माह में एनडीपीएस एक्ट के 77 मामले दर्ज किए गए। जबकि इस साल दिसंबर माह में अब तक 100 मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 20 दिनों में वेस्ट जिले की पुलिस ने मादक तस्करी में 11 मामले दर्ज कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 357 ग्राम MD, 9 ग्राम स्मैक, 27 किलो 417 ग्राम गांजा और 435 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 87 लाख है।