श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब महा आरती के साथ अन्नकूट भंडारा संपन्न
रहीम शेरानी झाबुआ
प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब मेघनगर मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अन्नकूट भंडारे का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया l
वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर के महंत दिलीप दास महाराज एवं मंदिर के संरक्षक श्री राम दास जी त्यागी टाट वाले बाबा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर किया गया भंडारा अक्षय कहलाता है विशेष कार्तिक पूर्णिमा का अवसर है जो अन्नकूट भंडारे के लिए अधिक धर्म लाभ देने वाला है भंडारा कराने वाले एवं करने वाले भक्तजन दोनों को विशेष धर्म लाभ प्राप्त होता है वनेश्वर मारुति हनुमान कुटीर मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन सीमा जैन रिंकू जैन जैकी जैन एवं जैन परिवार द्वारा मंदिर में विराजित सभी प्रतिमाओं को विभिन्न प्रकार की सामग्री दूध जल चंदन आदि से अभिषेक किया गया तथा जैन परिवार द्वारा भगवान हनुमान जी को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया तत् पश्चात दोपहर 12:00 महा आरती सुरेश चंद्र पूरणमल जैन एवं जैन परिवार द्वारा की गई
सर्वप्रथम कन्या पूजन में आई हुई कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा दी गई इसी क्रम में आए हुए ब्राह्मण देवता तथा साधु संत सभी को भोजन का लाभ देकर सबको यथा योग दक्षिणा समाजसेवी सूरजचंद पूरणमल जैन एवं सीमा जैन ने दी गई
फुट तालाब मंदिर में महा आरती के पूर्व श्री गणेश महिला मंडल एवं महाकाल महिला मंडल द्वारा विभिन्न प्रकार के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई
उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा देर शाम तक आने वाले भक्त जनों को भंडारा कराया गया बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु लिया धर्म लाभ ।