Site icon Bharat Times News

पंचदिवसीय दीपोत्सव पर्व के शुभ अवसर पर भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति

पंचदिवसीय दीपोत्सव पर्व के शुभ अवसर पर भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति

वाराणसी।जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर शुक्रवार को सुबह ए बनारस के अंतर्गत घाट संध्या कार्यक्रम में उदीयमान कलाकार सुभि सोनकर ने दक्षिण भारत के तमिल राज्य की प्रसिद्ध नृत्य विधा भरतनाट्यम का शुभारंभ अलारिपु, जतिस्वरम एवं समापन अष्टपदी से किया।

कलाकार ने अपने पद लय ,ताल एवं भाव पूर्ण मुद्राओं के माध्यम से दर्शकों के हृदय को आनंदित किया।कलाकार को प्रमाण पत्र बालेश्वर तिवारी ने प्रदान किया।

प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ उनकी संगीत साधना की भी प्रशंसा की। घाट संध्या कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा केशरी ने किया ।इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version