टॉप न्यूज़देशयूपी

जी एनएलयू के छात्र की भोपाल के एक होटल में हुई मोंत एक राज.. नहीं हुआ खुलासा ..

जी एनएलयू के छात्र की भोपाल के एक होटल में हुई मोंत एक राज.. नहीं हुआ खुलासा ..

पीड़ित पिता न्याय के लिए मारवाड़ जंक्शन से भोपाल तक लगा रहा चक्कर..

_______________________

मारवाड़ जंक्शन ( अजयसिंह तोमर): मारवाड़ जंक्शन का लाल एक होनहार बेटा उन्नीस वर्षीय तुषार माली पुत्र किशन माली जो जीएनएल यू गांधीनगर गुजरात का प्रथम वर्ष का छात्र क्रिकेट खेलने के लिए भोपाल मध्य प्रदेश गया था।

10 अक्टूबर 2024 को होटल के कमरा नंबर 405 से गिरकर तुषार माली की मृत्यु हो जाती है।ऐसा पुलिस का कहना है,जिसकी ख़बर मृतक तुषार माली के पिता किशन माली को 11: बजकर 15 मिनट पर दी जाती है।

तुषार माली की मौत एक रहस्य …

_______________________

तुषार माली की मौंत एक रहस्य बन कर रह गई है।

मध्यप्रदेश भोपाल की पुलिस अभी तक हत्या होना नहीं मान रही है। पुलिस ने मर्ग दर्ज़ कर जांच की बात कर रही है। लेकिन मृतक तुषार माली के पिता किशन माली का कहना है की मेरे पुत्र की हत्या की गई है। तुषार माली के पिता किशन माली ने निष्पक्ष जांच की मांग भोपाल पुलिस के समक्ष रखी।

भोपाल पुलिस की कछवा चाल 

_________________________

मृतक तुषार माली पुत्र किशन माली की मौंत 10 अक्टूबर 2024 को हुई थी। एक माह बीत गया , लेकिन अभी तक भोपाल पुलिस ने खुलासा नहीं करते हुए जांच की बात कर रही है। पुलिस की कछवा चाल से हो रही जांच कई सवाल खड़े कर रही है ।

आख़िर भोपाल पुलिस जांच में देरी क्यों कर रही है,क्या आरोपियों को बचाने की कोशिश में जुटी है या कोई राजनीतिक दबाव में है। पुलिस ने जांच में तेजी ला भी नहीं रही है हत्या भी नहीं मान रही है।

एक पिता अपने पुत्र के वियोग में न्याय के लिए मारवाड़ जंक्शन से भोपाल ( मध्यप्रदेश) के लगा रहा चक्कर, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा।

हर बड़े से बड़े ओर छोटे से छोटे नेताजी,समाज के बड़े लोगों से मदद की लगा रहा गुहार। लेकिन कहीं से भी नहीं मिल रही मदद। कहीं से मिलता है तो मात्र आश्वासन।

पीड़ित की रिपोर्ट पुलिस ने नहीं की दर्ज …

___________________

मृतक के पिता किशन माली ने अपने पुत्र तुषार माली की मोंत पर संदेह जताते हुए उसकी हत्या होने की आशंका को लेकर भोपाल के सम्बंधित पुलिस थाने में निष्पक्ष जांच करने की रिपोर्ट दी थी लेकिन पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं की है। पीड़ित को कहा गया की अभी जांच चल रही है। आखिर जांच कब तक चलेगी,कब पीड़ित पिता को इंसाफ मिलेगा या खुदकुशी बता कर पुलिस फाइल बंद कर देगी।

इंसाफ के लिए दर दर भटकता एक बिलखता पिता एक सिसकता पिता की मदद की सारी उम्मीदें टूट गई।खुद भी पुत्र वियोग में अब टूट गया है।

मृतक के पिता किशन माली भाजपा में कई पदों पर रह चुके हैं अपना जीवन भाजपा पार्टी में खफा दिया। ओम माथुर, से लेकर पीपी चौधरी तक, मदन राठोर,ज्ञान चंद पारख, केसाराम चौधरी तक नजदीकी रिस्ते होने के बावजूद न्याय के लिए भटकना एक सवाल खड़े करता है। इतने बड़े नेता एक फोन भी कर देते तो हो सकता है भोपाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर लेती हालांकि की तुषार माली के निधन पर इन सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि तो दी लेकिन सहयोग नहीं मिल रहा। विडम्बना देखो की राजस्थान में भाजपा सरकार ओर मध्यप्रदेश में भी भाजपा सरकार जिसके पुत्र की मोंत हुई है उसके पिता भी भाजपा पार्टी से जुड़े होने के बावजूद इंसाफ नहीं मिलना ओर इंसाफ के लिए भटकना एक विडम्बना नही तो क्या है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!