कुंभ मेला-2025 की तैयारी:
डीआरएम ने प्रयागराज संगम में श्रद्धालुओं के
लिए रेलवे की सुविधाओं का गहन निरीक्षण
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
वाराणसी। आगामी महाकुंभ मेला-2025 में प्रयागराज संगम में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने 13 नवंबर 2024 को अपने मंडलीय अधिकारियों के साथ बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य रेल खंड की संरक्षा, परिचालन की गति और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करना है।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव ने झूँसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कुंभ मेला के दौरान विशेष ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं की समुचित व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया। झूँसी स्टेशन पर श्रीवास्तव ने सेकंड एंट्री गेट, सर्कुलेटिंग एरिया में बने प्रतीक्षालय, बाउंड्री वॉल, हाई मास्ट लाइट, अस्थाई शौचालय, और आने-जाने के लिए बनाई गई सड़क की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मेला यात्रियों की सुविधा के लिए नए यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, अस्थाई फूड और वाटर वेंडिंग स्टॉल, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग, स्थाई एवं अस्थाई प्लेटफार्म, यात्री शेड, आरसीसी बेंचेस, पैदल ऊपरी गामी पुल, अस्थाई प्रतीक्षालय, सीसीटीवी निगरानी, चारदीवारी, और भीड़ प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधा विकास कार्यों को संतोषजनक बनाने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण अभियान में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) हीरा लाल, और जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं करने का संकल्प लिया है।