Site icon Bharat Times News

महिदपुर नगर के प्रसीद्ध गोपाल मंदिर में आज देव उठनी ग्यारस पर प्रभु का अभिषेक,पूजन

महिदपुर नगर के प्रसीद्ध गोपाल मंदिर में आज देव उठनी ग्यारस पर प्रभु का अभिषेक,पूजन कर श्रृंगार किया गया

महिदपुर नगर के मध्य स्थित प्राचीन तम गोपाल जी

की विभिन्न मुद्रओं को दर्शित करती हुई श्री कृष्णा जी

की तीन प्रतिमाओं तथा श्री राधिका जी की तीन प्रतिमाओं ,एवं श्री गोपीनाथ जी की प्रतिमा सहित गरुड़ जी की प्रतिमाओं का अभिषेक,

पूजन परिहार परिवार द्वारा किया गया, इसके पश्चात

पोषक की सिलाई,सेवा निवृत्त शिक्षक गिरधारीलाल दुआ द्वारा तैयार करके पंडित अंकित रावल उनके पिता श्रीसत्यनारायण जी रावल द्वारा अभिषेक पूजन कराकर श्रृंगार किया गया,रात्रि 7 बजे को ग्यारस पाठ कर

प्रसादी का वितरण किया जावेगा,नगर के जन समुदाय द्वारा प्रभु दर्शन कर धर्म लाभ लेने की अपील की गई।

जानकारी भव्य परिहार द्वारा दी की गई

Exit mobile version