Site icon Bharat Times News

बलिया में ताबड़तोड़ नाबालिग बेटियों से दुराचार के मामले आए सामने, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

बलिया में ताबड़तोड़ नाबालिग बेटियों से दुराचार के मामले आए सामने, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

♦️ शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो ♦️

लखनऊ।कलयुग के इस दौर में उत्तर प्रदेश के बागी बलिया की धरती अब मानव से दानव में बदलती दिखाई दे रही है, जहां मासूम बेटियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। योगी के बुलडोजर का खौफ भी इन अपराधियों पर बेअसर होता नजर आ रहा है।

बलिया जिले के थाना दोकटी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक महिला ने पुलिस थाने में आकर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार का आरोप लगाया। पीड़िता की माँ की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस ने नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इस मामले पर ASP बलिया दक्षिणी कृपा शंकर ने मीडिया को बताया कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इसी दिन थाना गड़वार क्षेत्र से भी एक अन्य घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। एक आवेदिका ने अपनी 11 वर्षीय नातिन के साथ रिश्ते में चाचा लगने वाले पड़ोसी द्वारा दुराचार किए जाने का आरोप लगाया। इस मामले में भी पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटा रही है। पुलिस ने तहरीर में दर्ज नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। ASP_बलिया उत्तरी अनिल कुमार झा ने आश्वासन दिया कि इस मामले में भी दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

इन घटनाओं के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि मासूमों के साथ कोई इस तरह की घटना का अंजाम देने में उसकी रूह कंपा जाय।

Exit mobile version