*भाजपा द्वारा संगठन पर्व पर नगर के 9 मण्डलों में चरणबद्व रूप से कार्यशाला संपन्न*
उज्जैन/जगदीश परमार
*प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में 14 से 20 नवंबर तक 490 नवीन बूथ समिति का होगा गठन
नगर के 94 शक्तिकेंद्रों में भाजपा द्वारा कार्यशाला आयोजित*
भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के निमित्त मंडलों की कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव सहित मंडल चुनाव सहयोगीयों ने सम्बोधित किया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राजनीति दल है, जो संगठन चुनाव को चुनाव की तरह नहीं, बल्कि एक पर्व की तरह मनाता है। और जहां पर्व मनाया जाता है, वहां कटुता के भाव नहीं होते है। और इसी स्वच्छ भाव के साथ हमें बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति का गठन करना है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय बूथ समितियां संगठन की ताकत रहे हैं संगठन पर्व पर लगातार प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता का अभियान नगर में उत्साह के साथ पूरा किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि हमे बूथ की मजबूती के लिए पार्टी के वास्तविक व समर्पित कार्यकर्ताओं को बूथ समिति में दायित्व देना है ,
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार नगर के सभी 9 मण्डलों में चुनाव अधिकारी टोली के मार्गदर्शन में कार्यशालाएं सम्पन्न हुई । 11 नवंबर से 14 नवंबर तक शक्ति केन्द्रों पर कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं । 14 से 20 नवंबर तक नवीन बूथ समितियों का गठन किया जायेगा। बूथ समिति का गठन पार्टी संगठन तथा पार्टी की गतिविधि और चुनाव अभियान को हमेशा मजबूत आधार देने वाली समिति है इसलिए बूथ समिति के गठन के लिए नगर के वरिष्ठ नेताओं को शक्तिकेंद्र संगठन पर्व सहयोगी के रूप में संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई बूथ समिति तक गठन हेतु भेजा जा रहा है। जिले की विभिन्न बूथ समिति का गठन सर्वसम्मित अथवा चुनाव द्वारा किया जायेगा, साथ ही बूथ समिति के 11 सदस्यों के चयन के पश्चात बूथ की मतदाता सूची के पन्ना प्रमुखों का भी चयन किया जायेगा। जिला चुनाव सह प्रभारी संजय अग्रवाल, कमल बैरवा व भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के मार्गदर्शन में नगर के शक्तिकेंद्रों में कार्यशालाएं प्रारंभ की गयी हैं इस कार्यशाला को संगठनात्मक रूप से परिणाम में पहुंचाने के लिए जिले के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मंडलों कार्यशालाओं को मंडल चुनाव सहयोगी आनंदसिंह खींची, मुकेश यादव, उमेश सेंगर, दिनेश जाटवा, अमित श्रीवास्तव, जगदीश पांचाल, पंकज मिश्रा, सत्यनारायण खोईवाल, राकेश पंड्या द्वारा सम्बोधित कर आगामी बूथ समिति के गठन तथा संगठन पर्व की महत्ता को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशालाओं में मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी, पर्वतसिंह जाट, राजकुमार बंशीवाल, विजय चौधरी, अजय तिवारी, मनीष चौहान, हेमंत वर्मा, जितेंद्र कुमावत, नितिन गौड़ सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।