मोबाइल की लत बनी काल: गुस्साए पिता ने बेटे को क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रितु वर्मा डिजिटल एडिटर
नई दिल्ली।बेंगलुरु के कुमार स्वामी लेआउट इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 15 नवंबर को मोबाइल की लत और पढ़ाई में रुचि न लेने से परेशान एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी। आरोपी पिता रवि कुमार, जो पेशे से बढ़ई हैं, ने गुस्से में आकर अपने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे तेजस को क्रिकेट बैट से पीटा और उसका सिर दीवार पर पटक दिया।
पुलिस के अनुसार, तेजस ने अपने पिता से मोबाइल फोन ठीक कराने को कहा था, जिससे रवि का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने तेजस की बेरहमी से पिटाई की और कहा, “तुम जियो या मरो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।” पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल तेजस सुबह से दोपहर तक तड़पता रहा। उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया, और दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गई।
पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली, जब इलाके में एक किशोर की संदिग्ध मौत की सूचना दी गई। जब अधिकारी पहुंचे, तो परिवार तेजस के अंतिम संस्कार की तैयारी में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटें और शरीर पर घाव मिले, जो संकेत देते हैं कि तेजस के साथ पहले भी हिंसा हुई थी।
घटना के बाद पुलिस ने रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने समाज में मोबाइल की लत और हिंसक प्रवृत्ति पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है।