सलेमपुर में नेताजी को श्रद्धांजलि: रंजना भारती के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने किया भावपूर्ण समर्पण
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
देवरिया। गुरुवार को विधानसभा सलेमपुर 341 के अंतर्गत सिंचाई डाक बंगला पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, नेताजी मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सलेमपुर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सक्रिय नेता रंजना भारती ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और नेताजी के योगदान को याद करते हुए कहा, “नेताजी समाजवाद की सच्ची मिसाल थे, जिन्होंने हमेशा किसानों, मजदूरों और गरीबों के हितों के लिए संघर्ष किया। उनका विचारधारा और मार्गदर्शन सपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा।”
श्रद्धांजलि सभा में सलेमपुर विधानसभा के सैकड़ों समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत नेताजी के आदर्शों और संघर्षों पर चर्चा से हुई, जिसमें रंजना भारती ने नेताजी के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि नेताजी का संघर्ष और त्याग हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा, और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कृतसंकल्पित हैं।
सभा के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों और सामाजिक न्याय की दिशा में उनके प्रयासों को भी सराहा। रंजना भारती ने सभा में कहा, “नेताजी का समाजवाद सिर्फ नारे तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने इसे अपने काम और निर्णयों से जिया। उनके नेतृत्व ने सैकड़ों लोगों को न्याय और समानता की राह दिखाई।”
श्रद्धांजलि सभा में आए सपा नेताओं ने भी नेताजी की याद में अपने विचार रखे और कहा कि उनका जीवन एक प्रेरक गाथा है, जिसे हर समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता अपनी दिशा और उद्देश्य के रूप में देखता है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और नेताजी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
सभा के अंत में नेताजी के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया, और रंजना भारती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी के सिद्धांतों और उनके समाजवादी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का जिम्मा अब हर कार्यकर्ता का है।