Site icon Bharat Times News

दो मोटर साइकिल की भिडंत में तीन जने हुए घायल 

दो मोटर साइकिल की भिडंत में तीन जने हुए घायल 

प्राथमिक उपचार देकर अलवर किया रैफर 

गोविंदगढ़/ अलवर/ मुकेश शर्मा

गोविन्द गढ़ कस्बे में गंगा मन्दिर के पास दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में तीन जने गंभीर रूप से घायल हुए। खेड़ा महमूद निवासी भगवान सिंह पुत्र सेवा राम जाती ओढ राजपूत उम्र 55 वर्ष, राधा पत्नी भगवान सिंह उम्र 50 वर्ष कंचन पत्नी प्रकाश चन्द तथा सचिन मीणा पुत्र याद राम मीणा उम्र 20 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हुए। इन सभी को कस्बे वासी एवम पुलिस की मदद से गोविन्द गढ़ के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर अलवर रेफर किया गया भगवान सिंह एवम राधा के सिर एवम पैर में गम्भीर चोट आई है तथा सचिन मीणा के सिर में गम्भीर चोट आई हे पुलिस ने तुरंत सरकारी गाड़ी की मदद से हॉस्पिटल में पहुंचाया

Exit mobile version