प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह ने आजाद चौक कनघट्टी में मां अंबे की आरती की
मगारपिपलिया मंडी — असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष तथा किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री एवं ग्राम पंचायत मुंदेड़ी सरपंच प्रतिनिधि कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ठिकाना मुंदेडी हाल मुकाम रमा हवेली एवं मुंदेड़ी हाउस पिपलिया मंडी मध्य प्रदेश मंदसौर का ग्राम कनघट्टी आजाद चौक निवासीयो ने ढोल नगाड़ों के साथ कुंवर शक्तावत का कुमकुम की बिंदी आदि लगा कर स्वागत किया तत्पश्चात कुंवर शक्तावत ने मातेश्वरी के सम्मुख आरती करते हुए संपूर्ण नगर एवं नगर में विराजमान सभी समाज के लोगों में सद्भावना एवं एकता की भावना बनाए रखें इस प्रकार के विचार रखते हुए आरती कर धर्म लाभ लिया इस अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर,देवीलाल लश्कार,नवीन लक्ष्कार,ललित राठौर,शिखर जैन,हेमंत हिंदल,अंकित कौशिक,प्रशांत राठोर,मल्हारगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय नागरिया कंवरलाल हिंदल,लाल हिंदल आदि अनेक धर्म प्रेमियों और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों के साथ ही साथ गणमान्य नागरिकों ने आरती कर धर्म लाभ लिया !