Site icon Bharat Times News

जेल में बंद इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को कानपुर के सीसामऊ से सपा का टिकट

जेल में बंद इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को कानपुर के सीसामऊ से सपा का टिकट

– जाजमऊ आग जानी मामले में विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद सीसामऊ में होना है उप चुनाव

सुनील बाजपेई

कानपुर। समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई सीसामऊ सीट के उपचुनाव के लिए उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

संगठन से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी नसीम सोलंकी के नाम पर सहमति जताई। टिकट घोषित होते ही पार्टी विधायक अमिताभ बाजपेई ने खुशी जताते हुए कहा है कि नाम घोषित होते ही जीत पर मुहर भी पक्की हो गई।

वहीं नसीम सोलंकी के नाम पर मुहर लगने के बाद भाजपा खेमे में नए सिरे से मंथन शुरू हो गया है। दरअसल, नसीम को टिकट मिलने से एक तरफ जहां भावनात्मक वोट मिलेगा, वहीं इरफान से जुड़े हिंदुओं का वोट भी पड़ सकता है। हालांकि भाजपा हिंदु वोटर्स को सपा में जाने से रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

याद रहे कि एम पी एम एल ए कोर्ट द्वारा महिला का घर जलाने के आरोपों में 7 साल की सजा होने के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी की रद्द हुई विधानसभा सदस्यता की वजह से अब सीसामऊ में उपचुनाव होना है। इसी केस में इरफान 2 दिसंबर, 2022 से जेल में बंद हैं।

जहां तक सीसामऊ उपचुनाव का सवाल है। 2012 के बाद से इस सीट पर 3 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद पहली बार उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर भाजपा हमेशा ही दूसरे नंबर पर रही, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी। इस सीट पर मुस्लिम निर्णायक है।

Exit mobile version