Site icon Bharat Times News

राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में राजसमन्द के खिलाड़ियों का जलवा।

राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में राजसमन्द के खिलाड़ियों का जलवा।

देवगढ़। विद्याधर वैष्णव राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में राजसमन्द के खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग में खेल कौशल से खेलते हुए अपने मैच जीते।नितिन तिवारी को दूरभाष पर जानकारी देते हुए कोच गोपाल सिंह शेखावत व जितेन्द्र ने बताया कि 17वर्ष छात्रा में राजसमन्द टीम ने पहले मैच में टोंक को 3-0,दूसरे मैच में शाहपुरा को 2-0से हराया ।इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र वर्ग में टीम ने ब्यावर को3-0व 19 वर्ष छात्र वर्ग में टीम ने बाड़मेर को 2-0 से हराया । इस प्रकार सभी टीमो ने अपने मुकाबले एकतरफा जीते।

टीम के इस प्रदर्शन पर राजसमन्द रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जय सिंह चूंडावत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज,उपाध्यक्ष अजय कुमार नरानिया,अनिल जीनगर, कोषाध्यक्ष कुलदीप जोशी,सयुक्त सचिव राजेन्द्र सुथार,विनित वेद,मीठा लाल,कुँवाथल पी ई ई ओ राकेश कुमावत,आशीष भारद्वाज, ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को आगमी मैच के लिए शुभकामनाएं दी।टीम के साथ मनोज त्रिवेदी,चैन सिंह रावत,गिरधारीसिंह, जितेंद्र भाटी,पूनम शर्मा,लता चौधरी, ओम सिंह जोधा,हनुमंत सिंह टीम के कोच व मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं।

Exit mobile version