Site icon Bharat Times News

उज्जैन सिंघम का एक्शन20 लाख रुपए कीमत के साइलेंसरों पर चला पुलिस का बुलडोजर

*उज्जैन सिंघम का एक्शन20 लाख रुपए कीमत के साइलेंसरों पर चला पुलिस का बुलडोजर, पिक्चर अभी बाकी है*

उज्जैन /जगदीश परमार

उज्जैन में टू व्हीलर गाड़ी पर लाखों रुपए के फटकेदार साइलेंसर लगाने वाले मजनू पर उज्जैन पुलिस सिंघम प्रदीप शर्मा का एक्शन,

लाखों रुपए का साइलेंसर जिसमें मॉडिफाइड कर फटकेदार चलने पर आवाज आती है जिससे कई दुर्घटना है घटित हो जाती सिंघम ने ऐसे वाहन चालकों की टू व्हीलर गाड़ियों का ज्यादा नहीं करवाई कर साइलेंसर निकलवा कर उनके ऊपर सार्वजनिक रूप से बुलडोजर चलाकर सड़क में मिला दिया,

उज्जैन की यातायात पुलिस की टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार अभियान चलाकर शहर के अलग अलग क्षेत्र से ऐसे बुलेट और बाइक सवारों को पकड़ा जिनकी गाड़ी में मॉडिफाई साइलेंसर लगे हुए थे। लाखों रुपए कीमत के साइलेंसर से कान कडू धमका कर लोगों को चौंकाने वालों की अब उज्जैन में खेर नहीं।

उज्जैन पुलिस सिंघम प्रदीप शर्मा द्वारा जैसे आप सामाजिक तत्व के लोगों को चेतावनी देते हुए खुले शब्दों में बोल दिया है यदि किसी भी टू व्हीलर गाड़ी में इस प्रकार का साइलेंसर लगाया गया चालानी कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें नष्ट भी किया जाएगा,

लाखों रुपए के मोडिफाइड साइलेंसर जब बुलडोजर की चपेट में आ रहे थे उस समय मौके पर स्वयं सिंघम खड़े थे

Exit mobile version