मानसून के बाद नारायणपुर जिले एवं बस्तर का पहला ‘‘जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प’’ ग्राम होरादी में स्थापित किया गया है। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के क्रियान्वयन के साथ विकास के कार्यो में भी इससे मदद मिलेगी।
नारायणपुर छत्तीसगढ़
(गोलू मरकाम
नक्सलवाद प्रकोप से 30 साल बंद पड़ी सड़क होरादी गॉव पर खोला गया नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प।
नारायणपुर से ग्राम होरादी तक प्रतिदिन चलेगी पब्लिक बस। इसके क्रियान्वयन के लिए तैयारियां पूर्ण।
नवीन कैम्प स्थापना से क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं विस्तार होगा।
क्षेत्र के ग्रामीणों में जगी नक्सली भय से आजादी की आशा और नक्सल मुक्त बस्तर का हो रहा है सपना साकार।
कैम्प होरादी थाना सोनपुर अबुझमाड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित कैम्प है। नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 133 एवं 135वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, एसडीएम श्री वासु जैन (भा.प्र.से.) श्री अश्वनी नेरवाल 133वीं बीएसएफ एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद किशोर खलखो, श्री विनय कुमार समेत अन्य अधिकारीगण कैम्प स्थापना में मौके पर उपस्थित।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला नारायणपुर अन्तर्गत थाना सोनपुर के ग्राम होरादी क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियानों एवं सोनपुर-ढोढरीबेड़ा-मसपुर-होरादी से गारपा-सितरम-मरोडा मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 07.10.2024 को नारायणपुर पुलिस डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 133 एवं 135वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम होरादी में नवीन ‘‘सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प’’ खोला गया है।