Site icon Bharat Times News

कानपुर में अपहरण कर धर्मांतरण और नाबालिग से निकाह करने वाला गिरफ्तार

कानपुर में अपहरण कर धर्मांतरण और नाबालिग से निकाह करने वाला गिरफ्तार

सुनील बाजपेई

कानपुर। यहां लव जिहादके जरिए धर्मांतरण और निकाह के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक और घटना में किशोरी का अपहरण करके धर्मांतरण करने के बाद जबरन उससे निकाह भी कर लिया गया ,जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की है । यहां रहने वाली एक नाबालिग को अगवा करके धर्मांतरण और निकाह करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। अब नाबालिग को बरामद करने के साथ ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। नाबालिग ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसका जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह कराया गया। दस दिनों तक उसके साथ आरोपी रेप करता रहा। पुलिस ने मामले में रेप, पाक्सो एक्ट और धर्मांतरण की धारा बढ़ाई है।

जानकारी के मुताबिक बाबूपुरवा में रहने वाले प्राइवेट कर्मी ने बताया-उनकी 17 साल की बेटी इंटर की छात्रा है। वह 14 अक्तूबर को लापता हो गई। काफी जांच-पड़ताल की तब पता चला कि इलाके का रहने वाला निहाल खान उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है।

बताया गया कि बाबूपुरवा थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी निहाल के खिलाफ नाबालिग के अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। बीर्त देर रात आरोपी को दूसरे जिले से अरेस्ट कर नाबालिग को भी बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।

Exit mobile version