Site icon Bharat Times News

कानपुर में बढ़ी रेडीमेड रावणों की मांग, पड़ोसी जिलों से भी खरीदने आते लोग

कानपुर में बढ़ी रेडीमेड रावणों की मांग, पड़ोसी जिलों से भी खरीदने आते लोग

– सस्ते एवं आकर्षक होने के कारण आसपास के जिलों के लोग भी खरीद ले जाते कानपुर से रावण के पुतले

सुनील बाजपेई
कानपुर। रावण अब केवल मेलों में ही नही बल्कि गली – गली में भी जलाये जाने लगे हैं।
लोगों की यह इच्छा पूरी कर रहे हैं – रेडीमेड रावण। जबकि पहले रामलीला के आयोजन में ही रावण का पुतला फूंका जाता था।
इस बार यहां रेडीमेड रावण की बिक्री जमकर हो रही है। सस्ते एवं आकर्षक होने के कारण आसपास के जिलों के लोग भी महानगर से रावण के पुतले खरीद कर ले जाते हैं।
पड़ोसी जिले फरुखाबाद के मोहन लाल बताते हैं कि वह हर साल कानपुर से ही रावण के पुतले की खरीददारी करते हैं ,क्योंकि यहां पर विभिन्न प्रकार की वैरायटी के साथ रावण के पुतले 500 से लेकर5000 तक में आसानी से मिल जाते हैं।
यहां कई साल से रावण के पुतले बनाकर बेच रहे कमलाकांत का कहना है कि उनके पास हमीरपुर, उरई, रमाबाई नगर तथा आसपास कस्बों से लोग रेडीमेड रावण की खरीददारी करने आते हैं। इधर कुछ सालों से बच्चों में भी इस रेडीमेड रावणों की मांग खूब बढ़ी है। यहां जीटी रोड पर तो बिक्री के लिए बाकायदा रावणों का मेला जैसा लगता हैं। जहां बच्चों के लिए रेडीमेड रावण खरीदने वालों की संख्या भी सैकड़ों में होती है।

Exit mobile version