टॉप न्यूज़देशयूपी

थाना जावरा शहर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली बडी सफलता

थाना जावरा शहर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली बडी सफलता

रतलाम /जगदीश परमार

*04 युवक गिरफ्तार, 75 ग्राम एमडी ड्रग्स, 20 ग्राम स्मैक तथा एक मोटर सायकल कुल मश्रुका 10,30,000 रुपये का जप्त*

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में उनि.रघुवीर जोशी थाना जावरा शहर द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुवे दिनांक-19.10.2024 को अकेला हनुमान मन्दिर के सामने जावरा से आरोपी सरफराज उर्फ सर्रु पिता मोहम्मद सलीम हम्माल उम्र 35 वर्ष निवासी महारपुरा जावरा ( बरफखाना ), पप्पु उर्फ बिल्ला पिता फकीर मोहम्मद जोगी उम्र 28 वर्ष निवासी महेन्द्र नगर जावरा, सलमान पिता असलम खान पठान उम्र 31 वर्ष निवासी पठानटोली जावरा ,अरमान उर्फ शेरु पिता ताजमोहम्मद खान पठान उम्र 27 वर्ष निवासी ईदगाह पठारी मोहल्ला डग जिला झालावाड राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 75 ग्राम किमती 07 लाख 50 रूपये के साथ गिरफ्तार किया। उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 341/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से पुछताछ कर आरोपी सलमान के मैमोरेण्डम के आधार पर 20 ग्राम स्मैक किमती 02 लाख रुपये की जप्त कि गई तथा आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ कहा से लेकर आये और किसको देने जा रहे थे के सम्बंध मे पुछताछ जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी

1सरफराज उर्फ सर्रु पिता मोहम्मद सलीम हम्माल उम्र 35 वर्ष निवासी महारपुरा जावरा ( बरफखाना )

2पप्पु उर्फ बिल्ला पिता फकीर मोहम्मद जोगी उम्र 28 वर्ष निवासी महेन्द्र नगर जावरा

3सलमान पिता असलम खान पठान उम्र 31 वर्ष निवासी पठानटोली जावरा

4 अरमान उर्फ शेरु पिता ताजमोहम्मद खान पठान उम्र 27 वर्ष निवासी ईदगाह पठारी मोहल्ला डग जिला झालावाड राजस्थान

जप्त मश्रुका अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स कुल वजन 75 ग्राम किमती 7,50,000 रूपये, 20 ग्राम स्मैक किमती 2,00,000 रुपये, एक बिना नम्बर की टीवीएस राईडर मोटर सायकल कुल किमती करीबन 80,000 रूपये कुल मश्रुका 10,30,000 रुपये ।

सराहनीय भुमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी , प्रआर.जाकिर खान , प्रआर.अजय कुमार दुबे, प्रआर.मृदंग सातपुते, आरक्षक राधेश्याम चौहान, आरक्षक यशवन्त जाट, आरक्षक अंतिम चौहान, आरक्षक विवेक शर्मा, आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक ललीत जगावत, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक सुरेन्द्रपालसिंह, आरक्षक सुगडसिंह, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक आकाश परिहार एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!