
निर्देशक शिव कुमार तिवारी ने किया ‘शिव नन्दिनी’ की शूटिंग शुरू लखनऊ में
समाज का आइना हैँ – ‘ शिव नन्दिनी ‘
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
लखनऊ – कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना होता है, मगर आईना कम एंटरटेनमेंट ज्यादा होता है फिल्मों में. जिससे हर वर्ग के दर्शक कहीं न कहीं सिनेमा से नहीं जुड़ पाते हैं, यह अक्सर देखा जाता है भोजपुरी सिनेमा में. जी हाँ! एक खास वर्ग भोजपुरी फिल्मों से कोसों दूर है, जिसे सिनेमाघरों में लाना भगीरथ प्रयास से कम नहीं है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर फ़िल्म निर्देशक शिव कुमार तिवारी ने रीत -रिवाज़ पर बल देने, समाज को आईना दिखाने एवं हर वर्ग के दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने के लिए भोजपुरी फिल्म ‘शिव नन्दिनी ‘ का निर्माण कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग लखनऊ में विधिवत पूजा-पाठ करके शुरू कर दिया गया हैँ | इसके निर्देशन का बागडोर शिव कुमार तिवारी संभाल रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि के कैप्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करेगी. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सुपर अभिनेता कुनाल आदित्य हैं, जिनकी अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है.
फिल्म के निर्माता कुनाल आदित्य हैं. लेखक अल्लाउद्दीन अल्वी व निर्देशक शिव कुमार तिवारी हैं. संगीतकार अशोक राव हैं. डीओपी राकेश जयवाल , एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी , असिस्टेंट रोशन वर्मा फिल्म के मुख्य कलाकार कुनाल आदित्य, काजल श्रीवास्तव, अन्नू पाण्डेय ,सुरेंद्र तिवारी, डॉली गुप्ता, अनिल अंजुम सहित अन्य कलाकार नजर आयेंगे हैं.
गौरतलब है कि निर्देशक शिव कुमार तिवारी भोजपुरी की फिल्म “शिव नन्दिनी”भव्य पैमाने पर मुहूर्त करके शूटिंग शुरू की गई हैं इसके पहले शिव तिवारी ने भोजपुरी “इतिहास “की शूटिंग की थी | जो रिलीज के लिए तैयार हैं | जो बहुत जल्द सिनेमा घरो मे देखने को मिला | और फिल्म के प्रचारक अरविन्द मौर्य हैं |