Site icon Bharat Times News

राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में राजसमन्द 17वर्ष छात्रा टीम सेमीफाइनल मे

 

राजसमंद/देवगढ़

रिपोर्ट:-विद्याधर वैष्णव

कुचेरा मुंडवा नागौर में आयोजित हो रही 68वी राज्य स्तरीय 17 वर्ष व 19 वर्ष वर्ग की छात्र-छात्रा रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में राजसमन्द जिले की 17 वर्ष छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।टीम के मुख्य कोच जितेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्ष छात्रा ने क्वार्टर फाइनल मैच में जयपुर शहर को 10-0से हराया राजसमन्द टीम की तरफ से कविता स्वादरी व मीना कीर ने 1-1ट्राई किया।कोच गोपाल सिंह शेखावत व चैन सिंह रावत के अनुसार 17 छात्र ,19वर्ष छात्रा व 19 वर्ष छात्र की टीम ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।ज्ञात रहे कि राजसमन्द टीम ने अपने पहले के सारे मैच भी एक तरफा जीतते हुए अगले दौर में प्रवेश किया है।राजसमन्द रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव नितिन तिवारी के अनुसार स्वादडी विद्यालय की कविता ने प्रत्येक मैच में टीम की तरफ से ट्राई कर टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।टीम के इस प्रदर्शन पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नूतन प्रकाश जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेन्द्र गग्गड,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास,उप जिला शिक्षा अधिकारी शारिरिक शिक्षा बाल मुकुंद वैष्णव,खेल केंद्र के प्रभारी मुकेश पालीवाल,श्याम सिंह सिसोदिया, जितेंद्र सिंह,ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए टीम की जीत पर हर्ष व्यक्त किया है।टीम के साथ कोच व मैनेजर के रूप में वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी,गिरधारीसिंह, गोपाल सिंह शेखावत, जितेंद्र,चैन सिंह रावत,जितेंद्र भाटी,पूनम शर्मा ,लता चौधरी, व ओम सिंह जोधा उपिस्थत रह कर उन्हें मार्गदर्शन व उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं।

Exit mobile version